सीवान, अगस्त 5 -- सीवान,हिप्र। दस अगस्त तक चावल आपूर्ति शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए सहकारिता विभाग तत्तपरता दिखा रहा है। इसमें लगातार सीएमआर लंबित रखने वाली समितियों पर कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने जिले के हरपुर कोटवा, बलुआ, कर्णपुरा व गोपालपुर पैक्स को सात अगस्त तक हर हाल में चावल की आपूर्ति करने का अल्टिमेटम दिया है। साथ ही कहा है कि अगर सात अगस्त तक चावल की आपूर्ति नहीं की जाती है, तो धान गबन के आरोप में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। वहीं सिसवन प्रखंड के बीसीओ ने भीखपुर पैक्स को नोटिस भेजकर दस अगस्त तक चावल आपूर्ति की अंतिम समय दी है। अगर निर्धारित समय के भीतर चावल की आपूर्ति नहीं करते है, तो इन पर भी कार्रवाई की अंतिम चेतावनी दी है। इधर, समितियों पर लगातार हो रही कार्रवाई स...