हापुड़, अगस्त 4 -- डीएम अभिषेक पांडेय ने कहा कि जिले में ड्रोन की फर्जी सूचना से भय का माहौल है। पूर्व में भी बरसात के मौसम में मंकी आदि घटनाओं की अफवाहें फैलाई गई थी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। ड्रोन से जनपद में कोई अपराथ नहीं हुआ है, जबकि भय का माहौल जरूर है। इसलिए ग्रामीण रात के समय स्वयं पेट्रोलिंग कर रहे है। वह सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर में एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह के साथ पत्रकार वार्ता कर बोल रहे थे। डीएम अभिषेक पांडेय ने कहा कि जिले में सात अक्तूबर तक ड्रोन की समस्त गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जनपद को रेड जोन घोषित किया गया, जबकि जिन इलाकों में ड्रोन की सूचना आई थी उन्हें अति रेड जोन क्षेत्र बनाया गया है। जहां पुलिस-प्रशासन के अधिकारी लगातार गश्त कर रहे है। जबकि ग्राम टोलिय...