प्रयागराज, फरवरी 10 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में सोमवार को आयोजित विदाई समारोह में 12वीं के छात्र-छात्राएं भावुक हो उठे। समारोह में छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा एवं उपलब्धियों के आधार पर उपाधियों से अलंकृत किया गया। सात्विक वीके अग्रवाल को मिस्टर एमपीवीएम, अंशिका मिश्रा मिस एमपीवीएम, वेदांत भारद्वाज, शांभवी सिंह व वरालिका सिंह चमकते सितारे, नित्या गुप्ता, अनन्या गुप्ता व शाश्वत गोस्वामी उभरते वैज्ञानिक, अथर्व पांडे, संस्कृति सिंह, काव्यांजलि मिश्रा, इशिता चटर्जी, अदिति पांडे व अरीशा अली को आपका आज्ञाकारी की उपाधि दी गई। शिखर चौरसिया व अविरल मिश्रा तकनीकी विशेषज्ञ, शिवांग श्रीवास्तव, शुभम कुमार सिंह व परिधि सिंह अप्रत्याशित व्यक्तित्व, शिखर भट्टाचार्य एमपीवीएम मायस्ट्रो, आर्या त्रिपाठी फैंसी फुटवर्क, सृष्टि...