मेरठ, मार्च 4 -- कंकरखेड़ा, संवाददाता योगीपुरम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि जिस प्रकार सक्षम लोग गर्मी में एसी लगाकर और शरद ऋतु में हीटर लगाकर वातावरण को अनुकूल बना लेते हैं, उसी प्रकार सात्विक लोग कलयुग में भी सतयुग का निर्माण कर लेते हैं। युग धर्म हमारे ऊपर ही निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पलक बंद करते ही सबकुछ गायब हो जाता है उसी प्रकार जब हम चाहें संसार से मुक्त हो सकते हैं। पुण्य व पाप के बारे में बताते हुए कहा कि सब जानते हैं कि पुण्य का फल सुख होता है लेकिन पुण्य कोई नहीं करता, सुख सब चाहते हैं। इसी प्रकार पाप सब करते हैं, लेकिन उसका फल कोई भोगना नहीं चाहता। उन्होंने बताया कि नर व नारायण भगवान आज भी बद्रीकाश्रम में तपस्या कर रहे हैं। उन्होंने ब...