लोहरदगा, जून 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के बीआईडी निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता और अनुपमा देवी के पुत्र सात्विक गुप्ता ने पहले प्रयास में जेइई एडवांस में 10900 रैंक प्राप्त किया है। सात्विक राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। इनकी सफलता से परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सफलता पर सांसद सुखदेव भगत, विधायक डा रामेश्वर उरांव, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, पूर्व एमएलसी प्रवीण कुमार सिंह, हाजी जब्बारूल अंसारी, संदीप मिश्रा, ओमप्रकाश लक्की, दिनेश साहू, मुकेश दुबे, सुमन साहू, सतीश बरई, दीपक महतो, राजेश सोनी, अनवर हुसैन, साजिद आलम, मासूम राज़ा,शशि भगत, अनिल कुमार, रज्जाउद्दीन अंसारी, फिरोज अंसारी, सज्जाद आलम, शैलेश किसलय, सुभाष कुमार अग्रवाल,ओमप्रकाश लक्की, गौतम सहित अन्य लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

हिंदी ह...