बिहारशरीफ, अक्टूबर 29 -- 5-6 नवंबर को शहर के कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन रहेगा प्रतिबंधित ईवीएम डिस्पैच और पोल्ड ईवीएम जमा कराये जाने को लेकर की गयी पहल फोटो: मैप: जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया यातायात मैप। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले में 6 नवंबर को मतदान होना है। पांच और छह नवंबर को कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। डीएम कुंदन कमार व एसपी भारत सोनी से संयुक्त आदेश जारी कर यातायात व्यवस्था के लिए गाईड लाइन जारी किया है। आदेश के अनुसार चुनाव कार्य में लगे वाहनों के आवागमन में असुविधा नहीं हो, इस वजह से यह व्यवस्था की गयी है। बिहारशरीफ विधानसभा का सोगरा उच्च विद्यालय, हरनौत का सोगरा कॉलेज व अस्थावां का पहड़‌पुरा स्थित सोमरी महतो कॉलेज में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। पांच व छह नवंबर को चुनाव कार्य में लगे वाहनों को...