बिहारशरीफ, नवम्बर 2 -- 24 घंटे कड़ी सुरक्षा घेरे में रहेगा स्ट्रॉन्ग रूम स्ट्रॉग रूम से सील ईवीएम लेकर बूथों की ओर रवाना होंगे कर्मी प्रशासनिक तैयारी चरम पर, 6 नवंबर को मतदान बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। मतदान की प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है। सातों विधानसभा क्षेत्रों के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम)और वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल(वीवीपैट)की जांच और सीलिंग कर स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित कर दिया गया है। सातों विधानसभा का स्ट्रॉन्ग रूम 24 घंटे कड़े सुरक्षा घेरे में रहेगा। नालंदा में छह नवंबर को मतदान होना है। स्ट्रॉन्ग रूम व उसके आस-पास के एरिया को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है। साथ ही जवानों की भी तैनाती कर दी गयी है। अब मतदान के एक दिन पहले स्ट्रॉन्ग रूम को प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि की मौजूदगी में खोला जाएगा। नालंदा विधानसभा के लिए...