गंगापार, अगस्त 10 -- तहसील क्षेत्र की सभी सातों नदियों टोंस, बेलन, गुरमा, सेवटी, टुड़ियारी, लपरी और गदहिया का जलस्तर तेजी से घटने लगा है। जिससे स्थानीय प्रशासन सहित नदियों के किनारे बसे लोंगों ने राहत की सांस ली है। लगभग 350 से अधिक गिरे मकानों से सम्बन्धित परिवारों के सामने सिर ढकने की समस्या पैदा हो गई है। इसी तरह लगभग डेढ हजार हेक्टेयर में धान की रोपाई के बाद डूबकर सड़ जाने से किसान भी चिंतित हैं। लपरी नदी की बाढ़ से बहे गड़री और जवाइन के पुलों के दोनों तरफ गड्ढा बन चुकी सड़कों पर अंधेरे में चलना खतरे से खाली नहीं है। जवाइन का पुल उत्तर तरफ डैमेज होने के कारण भारी वाहनों के लिए अभी तक प्रतिबंधित न किये जाने से डर बना हुआ है। सड़क के दोनों तरफ किनारे किनारे मिट्टी भरी बोरियां रखी तो गयी हैं लेकिन स्पीड ब्रेकर न बनाये से किसी बड़ी घटना से...