कौशाम्बी, फरवरी 14 -- कड़ा की ऐतिहासिक नगरी दारानगर के समाजसेवी एवं अमरेश मिश्र ट्रस्ट अध्यक्ष शैलेश मिश्र की ओर से महाकुंभ त्रिवेणी स्नान के लिए प्रतिदिन निशुल्क महाकुम्भ बस सेवा चलाई जा रही है। शुक्रवार को बस सातों गांव के श्रद्धालुओं को लेकर त्रिवेणी के लिए रवाना हुई। निशुल्क महाकुंभ बस यात्रा के माध्यम से प्रतिदिन सिराथू क्षेत्र के अलग-अलग गांव से बस श्रद्धालु भक्तों को लेकर महाकुंभ जाती है। उन्हें मोक्षदायनी मां गंगा के पावन जल में स्नान कराकर पुण्य लाभ अर्जित कराते हुए वापस उनके घर छोड़ती है। निशुल्क कुम्भ यात्रा के इसी क्रम में शुक्रवार को सिराथू तहसील के अफजलपुर सातों गांव से श्रद्धालुओं से भरी बस रवाना हुई। बस को जल बचाओ जीवन बचाओ के प्रणेता शिक्षक रणविजय निषाद ने हरी झंडी दिखाकर एवं शुभकामना देते हुए प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना...