देवरिया, जुलाई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। सामाजिक संस्था स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड अपने सातवें स्थापना दिवस पर इसी महीने 1000 पौधे वितरित करेगा। यूथ ब्रिगेड के संस्थापक एवं निफा जिलाध्यक्ष ब्लड डोनर सन्तोष मद्धेशिया वैश्य ने बताया कि 17 जुलाई को यूथ ब्रिगेड की स्थापना की गई थी। तभी से निरंतर स्वच्छता, रक्तदान, वृक्षारोपण, यातायात सुरक्षा, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक मदद, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मतदान जागरूकता, लापता की खोज व वस्त्र वितरण आदि का कार्य करते सात वर्ष पूर्ण कर लिया। यूथ ब्रिगेड के सदस्य करीब 800 यूनिट रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने का कार्य कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...