पटना, दिसम्बर 28 -- बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्त माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के हितों की लड़ाई को मजबूती देने के लिए बिहार माध्यमिक विद्यालय अध्यापक संघ का औपचारिक गठन किया गया। संघ के अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित शिक्षकों को अब तक सातवें वेतन आयोग के अनुरूप मूल तनख्वाह नहीं मिला है, जिससे असंतोष है। साथ ही नगर यात्रा भत्ता, आवास भत्ता व निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का समुचित लाभ नहीं मिल रहा। इन्हीं सब मांगों को रखने के लिए संघ का गठन किया गया है। संघ के सचिव सुबोध कुमार ने कहा कि यह संगठन गैर-राजनीतिक व मुद्दा-आधारित होगा। इसका उद्देश्य वेतन विसंगति दूर करने, सभी भत्तों के समय पर भुगतान, निःशुल्क चिकित्सा,स्थानांतरण नीति को सुनिश्चित कराना है। संघ ने सभी शिक्षकों से एकजुट होकर जुड़ने की अपील की ह...