शामली, जनवरी 14 -- हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 9 से 12 जनवरी 2026 तक आयोजित सातवें राष्ट्रीय हॉर्स शो में शामली के मोहल्ला माजरा निवासी सौरभ सिंह निर्वाल के घोड़े देवरूप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मारवाड़ी स्टेलियन कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। घोड़े के स्वामी सौरभ निर्वाल ने बताया कि नौ वर्ष का मारवाड़ी नस्ल का देवरूप इससे पहले भी देशभर में आयोजित गई राष्ट्रीय स्तरीय हॉर्स शो में विजेता रह चुका है। इनमें पुष्कर मेला, चौंपियन ऑफ द चौंपियंस मेवाड़, हनुमानगढ़ हॉर्स शो, स्टेट ग्लोरी शो अहमदाबाद के अलावा जोधपुर, जसरा गुजरात, सारंगखेड़ा महाराष्ट्र, पंजाब और बालोतरा में आयोजित प्रतियोगिताएं शामिल हैं। हॉर्स शो जीतकर शामली लौटने पर देवरूप को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध...