रामपुर, नवम्बर 3 -- पसियापुरा गुरुद्वारे को लगातार सातवें रविवार को भी आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। कड़ी सुरक्षा के बीच संगत ने मत्थे टेककर अरदास की तथा लंगर और चढ़ावे पर रोक जारी रही। क्षेत्र के पसियापुरा गांव स्थित चर्चित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे के प्रबंधन को लेकर बीती 15 सितम्बर को दो पक्षों में बड़ी हिंसा हो गई थी। गुरुद्वारा परिसर में धारदार हथियार चलने के साथ-साथ फायरिंग भी हुई थी। इसके बाद यहां तत्कालीन डीएम व एसपी आए थे और भारी फोर्स तैनात हो गई थी। साथ ही प्रशासन द्वारा गुरुद्वारे को छावनी में तब्दील करते हुए तालाबंदी कर दी गई थी और आम जनता का प्रवेश बाधित कर दिया गया था। परंतु गुरुद्वारे में होने वाले साप्ताहिक समागम के दृष्टिगत प्रशासन ने आज लगातार सातवें रविवार को भी संगत के लिए विशेष व्यवस्था की थी। गुरुद्वारे पहुंचे...