गाजीपुर, मार्च 10 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर निवासी सेना के रिटायर्ड कैप्टन और अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट बब्बन राम का पंजाब और हिमांचल प्रदेश में होने वाले सातवीं नेशनल गेंम्स के लिए यूपी टीम में चयन हुआ है। जिसमें वह प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेगें। उनके चयन की जानकारी इलाके में होते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने रिटायर्ड कैप्टन बब्बन राम को शुभकामनाएं दी। वहीं पंजाब और हिमांचल में आयोजित होने वाले सातवीं नेशनल मास्टर्स गेम्स के लिए यूपी टीम में चयन किए जाने पर हर्ष जाहिर करते हुए रिटायर्ड कैप्टन बब्बन राम ने कहा कि वह इस गेम्स में स्वीमिंग, 110 मीटर बाधा दौड़, त्रिपल जंम्प और डिस्कस में भाग लेगें। उन्होंने बताया कि उनका एकमात्र निशाना गोल्ड मेडल पर रहेगा। इसको लेकर वह अभ्यास में जुट गये है। उन्होंने बताया कि अगर...