बदायूं, मई 28 -- मेंथा फैक्ट्री में आग का मलबा सातवें दिन भी पूरी तरह नहीं हट पाया है। आग लगने के दौरान लापता हुए कर्मचारी मुनेंद्र का भी अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मलबा हटाने के लिए गाजियाबाद से विशेषज्ञ मजदूरों की पांच सदस्यीय टीम पहुंच चुकी है। गैस कटर चलाने वाले मजदूर अभी नहीं पहुंचे हैं। बहेड़ी बरेली से बुलाई गई हाइड्रोलिक क्रेन तीन दिनों से लगातार मलबा हटाकर रास्ता बनाने का प्रयास कर रही है। क्रेन चालक ने बताया कि मजदूरों, गैस कटर, हाइड्रोलिक क्रेन और जेसीबी की मदद से मलबा पूरी तरह हटाने में अभी कई दिन लग सकते हैं। सोमवार को परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में डीएम कार्यालय पर हुए धरना-प्रदर्शन के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ था। मंगलवार को गाजियाबाद से विशेषज्ञ मजदूरों की टीम बुलाने की बात कही गई थी। हालांकि अब तक सिर्फ चार-पांच मजदू...