चतरा, नवम्बर 27 -- चतरा, संवाददाता। जेएसएलपीएस जिला कार्यालय चतरा में जेएसएलपीएस स्तर 5 से स्तर 8 तक के कर्मियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगो को लेकर सातवें दिन भी धरना पर हैं। गुरूवार को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय केंद्रीय सदस्य मनोज चंद्रा धरना पर बैठे कर्मियों से मिलने पहुंचे। इस दौरान कर्मचारी द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगो से उन्हें अवगत कराते हुए विज्ञापन सौंपा। इनकी मांगों में एनएमएमयू एचआर पॉलिसी लागु करना, जेएसएलपीएस कार्मियो को राज्यकर्मी का दर्जा देने, स्तर 5 से स्तर 8 के कर्मियों के लिए आंतरिक पदउन्नत्ती, राज्य कर्मचारी के तर्ज पर वार्षिक वेतन वृद्धि और स्तर 5 से स्तर 8 के कर्मियों को उनके गृह जिला एवं नजदीकी प्रखंड में पदस्थापना करना सामिल है। जेएमएम के सक्रिय केंद्रीय सदस्य मनोज चंद्रा के द्वारा सभी कर्मियों को सम्बोधित करत...