हाथरस, मई 29 -- तहसील सदर में चल रहा धरना प्रदर्शन सातवें दिन बुधवार को भी रहा जारी। आज चारों तहसील के अधिवक्ता, दस्तावेज लेखकर और स्टाम्प वेंडर तहसील सदर में जुटेंगे। हाथरस। शहर के अलीगढ़ रोड स्थित तहसील सदर परिसर में रेवेन्यू बार एसोसिएशन, दस्तावेज लेखक एसोसिएशन व स्टाम्प वेण्डर एसोसिएशन का चल रहा धरना प्रदर्शन सातवें दिन बुधवार को भी जारी रहा। अधिवक्ता,दस्तावेज लेखक व स्टाम्प वेंडरों द्वारा जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने सीधे स्वर में चेतावनी दी कि वर्तमान समय में रजिस्ट्री कार्यालयों का निजीकरण किया जा रहा है उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। यह व्यवस्था किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दी जाएगी। दस्तावेज लेखक एसोसिएशन के सचिव राहुल शर्मा ने जानकारी दी कि जिले की चारों तहसीलों हाथरस, सादा...