रिषिकेष, फरवरी 19 -- मुनिकीरेती स्थित नरेंद्रनगर वन प्रभाग कार्यालय में सातवें दिन बुधवार को भी वनारक्षियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। कार्य बहिष्कार पर डटे वनकर्मियों ने मांगें पूरी होने तक आंदोलन को जारी रखने की बात दोहराई। बुधवार को वन बीट अधिकारी-वन आरक्षी संघ की टिहरी इकाई अध्यक्ष विकास सेमवाल ने कहा कि कार्य बहिष्कार से भी सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। कहा कि मांगों को पूरी कराने के लिए संघ का हर आरक्षी आखिरी सांस तक संघर्ष करेगा। उन्होंने वन आरक्षी अधिनस्थ वन सेवा नियमावली 2016 लागू करने समेत अन्य मांगों को दोहराया। धरनें में सूरत सिंह गुसाईं, सुरेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर प्रसाद ममगाईं, विकास सेमवाल, विपुल कुमार, हेमंत बिजल्वाण, ऋषि प्रकाश, अमिता पैन्यूली, आकृति चमोली, किरन रावत, अंजनी रावत, आरती जुगत्वाण, प्रकाश सिंह, रा...