अयोध्या, अगस्त 12 -- अयोध्या संवाददाता। डोगरा रेजीमेंटल सेंटर के मैदान पर चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के सातवें दिन 87.47 फीसदी अभ्यर्थियों ने शारीरिक परीक्षण में भाग लिया। सोमवार को अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी की भर्ती रैली में अंबेडकरनगर और महराजगंज जिले के लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कुल 1229 अभ्यर्थियों को बुलाया पत्र जारी किया गया था,जिसमें से 1075 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। बुलाए गए अभ्यर्थी भोर में मैदान पहुँच बोर्ड के कर्मियों के समक्ष हाजिरी दर्ज कराई। इसके बाद दौड़ लगाई और अन्य शारीरिक परीक्षण में भाग लिया। मंगलवार को अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के पद पर ही भर्ती के लिए संतकबीरनगर और कुशीनगर जनपद के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के कर्नल एसके मोर ने बताया कि मंगलवार पांच अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली ने आध...