बांदा, अगस्त 7 -- बांदा। संवाददाता जसपुरा कस्बे में बीते गुरुवार को बाढ़ का पानी देखने गया 30 वर्षीय राधे बाल्मीकि बह गया था। सातवें दिन उसका शव मिला। ग्रामीण और परिजनों का आरोप है कि रेस्क्यू टीम केवल एक दिन के लिए भेजी गई थी। बाकी दिनों में सिर्फ ग्रामीण और स्थानीय पुलिस ही तलाश करती रही। गुरुवार दोपहर राधे घर से कुछ दूरी पर आई बाढ़ को देखने गया था, तभी अचानक पानी का तेज बहाव आया और डूब गया। आसपास खड़े ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की। लेकिन नाकाम रहे। तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी अनिल कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तहसील प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को बुलवाया। लगभग पांच घंटे की देरी से शाम को पहुंची। अगले दिन दोपहर तक टीम के न लौटने पर लोगों ने पुराने बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। सिर्फ आश्वासन मिले पर कार्रवाई नहीं हुई...