मुरादाबाद, जुलाई 20 -- श्री दुर्गा भवन मंदिर में सावन मास में श्री शिव महापुराण कथा के सातवें दिन कथा व्यास बजरंग लाल शर्मा ने माता अनुसुइया की कथा को विस्तार से सुनाया। कथा में आगे आगे कथा व्यास ने 18 पुराणों की लेखन की व्याख्या की इन पुराणों में श्री मद भगवत पुराण व श्री शिव महापुराण विशेषकर प्रचलित है इनकी कथाएं देश में समस्त धार्मिक स्थानों पर होती रहती है। कथा में भजनों से राजू गोस्वामी एवं उनके सहयोगियों ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। अशोक वाधवा परिवार व गीता उतरेजा परिवार ने पूजन किया। ईश्वर दास वाधवा ने कथा व्यास का टीका किया। खैराती लाल मल्होत्रा, सुभाष ढल तिलक, राज कत्याल, अशोक वाधवा, संदीप बजाज, सुरजीत रावल तिलक, राज सपरा, संजय नारंग, परम राज जोशी एवं प.लक्ष्मी जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...