पटना, मई 21 -- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सातवें चरण में 23 मई को पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर तथा रोहतास जिलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर चरणवार बीएलए को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीएलए शामिल हो रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक अनुसंधान संस्थान परिसर में किया जा रहा है। बुधवार को छठे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हो गया। छठे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के 179 बूथ लेवल एजेंट शामिल हुए, जिसमें बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई तथ...