नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Gold Silver Price 6 ocotber: सोने और चांदी का भाव आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। गोल्ड की कीमतों में शुक्रवार की तुलना में आज सोमवार को तेज उछाल देखने को मिली है। बुलियन्स मार्केट में आज 24 कैरेट का भाव 119059 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं। ibjarates की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार 24 कैरेट का भाव 1,16,954 रुपये प्रति 10 ग्राम था। शुक्रवार की तुलना में अब गोल्ड रेट का भाव 2105 रुपये का इजाफा हुआ। इससे पहले शुक्रवार को सोने की कीमतों में मामूलू गिरावट दर्ज की गई थी। तब सोना 499 रुपये सस्ता हो गया था। बता दें, शेयर बाजार में जारी उथल-पुथल और ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितताओं की वजह से गोल्ड की कीमतों में इजाफा हुआ है। यह भी पढ़ें- वोडाफोन आइडिया के शेयरों में गिरावट, 4% लुढ़का दाम,चांदी भी हुई मंहगी चांदी की कीमतों म...