सिमडेगा, अक्टूबर 24 -- सिमडेगा। बीरुगढ़ का ऐतिहासिक सूर्य मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर है। बीरु में पुराने तालाब के पास टीले पर बड़े पत्थरों से निर्मित यह मंदिर सातवीं सदी का है। मंदिर में 7 अश्वों के रथ पर भगवान सूर्य सवार हैं और उनके अगल-बगल में पत्नी संध्या और छाया की प्रतिमाएं हैं। बड़े पत्थरों से बने मंदिर की दीवारों पर एक विशाल पत्थर से छत बनाई गई है।जो निर्माणशैली की अद्भुत कारीगरी को दर्शाता है। मान्यताओं के अनुसार मंदिर का निर्माण देव शिल्प विश्वकर्मा द्वारा एक रात में बनाया गया है। यहाँ मंदिर की बनावट को देखने से महसूस होता है कि ऐसे मंदिर का निर्माण को साधारण मनुष्य नहीं कर सकता है। एक दुसरे के उपर रखे पत्थरों की दिवार पर एक बड़े से पत्थर को रख कर धत बनाना किसी मानव के बस की बात नहीं लगती है। इस प्राचीन मंदिर में एक ही चट्टान क...