बक्सर, दिसम्बर 30 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। सदर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को लघु सिंचाई गणना कार्य से संबंधित बैठक हुई। जिसमें लघु सिंचाई गणना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर चर्चा हुई। बैठक में बीडीओ साधु शंरण पांडेय ने बताया गया कि सभी सिंचाई संरचनाओं का भौगोलिक सत्यापन सहित 31 दिसंबर के पूर्व कर लेना है। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि भूमिगत, सतही, जल निकाय योजना जैसे कुओं, नलकूपों, तालाबों, सिंचाई कूप, बोरिंग आदि संरचनाओं का भौगोलिक सत्यापन का कार्य सभी प्रगणक से पूर्ण किया जाएगा। बीडीओ ने उपस्थित प्रगणकों को निर्देश दिया गया कि निर्धारित तिथि से पूर्व किसी भी परिस्थिति में कार्य पूरा करें। स्पष्ट किया कि प्रत्येक सिंचाई संरचना का अक्षांश एवं देशांतर के आधार पर लोकेशन दर्ज करना अनिवार्य है। ताकि आंकड़ों में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। ब...