जहानाबाद, अगस्त 20 -- जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि डीएम अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में सातवीं लघु सिंचाई गणना (संदर्भ वर्ष 2023-24), द्वितीय जल निकाय गणना एवं प्रथम 'सेंसस ऑफ ्प्रिरंग से संबंधित जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह योजना शत-प्रतिशत केन्द्र प्रायोजित है तथा राज्य स्तर पर योजना एवं विकास विभाग (अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय), बिहार, पटना के दिशा-निर्देशानुसार संचालित की जा रही है। भारत जैसे कृषि प्रधान देश में कृषि उत्पादन की वृद्धि हेतु लघु सिंचाई योजनाओं का विशेष महत्व है। इसी उद्देश्य से प्रत्येक पांच वर्ष पर देशभर में लघु सिंचाई गणना कराई जाती है। उल्लेखनीय है कि इस बार पहली बार ्प्रिरंग सेंसस भी कराया जा रहा है। गणना में भू-जल एवं सतही जल से सिंचाई की विभिन्न व्यवस्थाएं जैसे कुआं, उथला नलकूप, सतही प्रवाह, तालाब ...