लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ। सातवीं मोहर्रम के अवसर पर मेंहदी के जुलूस के लिए गुरुवार को 15 मार्गों पर रूट डायवर्ट रहेगा। जुलूस शाम सात बजे आसिफी इमामबाड़ा (बड़ा इमामबाड़ा) से शुरू होकर रूमीगेट, घंटाघर, शीश महल, सतखंडा तिराहा, रईस मंजिल से होता हुआ छोटा इमामबाड़ा पर आकर समाप्त होगा। जुलूस के दौरान शांति और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए उक्त डायवर्जन शाम सात बजे से जुलूस की समाप्ति तक लागू रहेगा। जूलूस के दौरान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-सामान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग नहीं मिलता तो प्रतिबंधित मार्ग पर एंबुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन आदि को अनुमति रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। - सीतापुर रोड की ओर से आने वाले यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से चौराह...