हरदोई, जुलाई 2 -- पिहानी। निकलने वाले सातवीं मोहर्रम के जुलूस को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। मंगलवार को एसपी नीरज कुमार जादौन ने पिहानी पहुंचकर सातवीं मोहर्रम के जुलूस के रुट का निरीक्षण किया। मीरसराय इमामबाड़ा पहुंचकर एसपी ने जायजा लिया। पैदल भ्रमण करते हुए बड़ा चौराहा, फाटक, चौहट्टा, नागर, कटरा बाजार आदि जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया और मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीओ अजीत सिंह,इंस्पेक्टर विद्यासागर, अरशद ज़ैदी, शौजब ज़ैदी आदि रहे। दरअसल ऐतिहासिक सातवीं मोहर्रम का जुलूस मीरसराय इमामबाड़ा से उठकर 24 घंटे भ्रमण करता है। स्थानीय और बाहरी अंजुमनो के द्वारा नौहाख्वानी और मातम किया जाता है। कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...