गंगापार, जुलाई 4 -- मोहर्रम की सातवीं तारीख गुरुवार रात कस्बा भारतगंज में अकीदत और एहतराम के साथ जुलजुनाह (दुलदुल) का प्रतीकात्मक जुलूस निकाला गया। इस दौरान एसीपी मेजा के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस व यलआईयू कर्मी एहतियातन कस्बे में डटे रहे। मोहल्ला क़दम रसूल स्थित इमाम चौक से शुरू होकर मोहम्मद अली रोड होते हुए बड़े भाई इमाम चौक पर जाकर सम्पन्न हुआ। पूरे नगर में जुलूस के दौरान अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी इस ग़मगीन लेकिन रुहानी माहौल का हिस्सा बने। इस दौरान अकीदतमंद दुलदुल घोड़े को दूध और जलेबी खिला रहे थे। यह प्रतीकात्मक प्रस्तुति इमाम हुसैन रजि० की कर्बला में दी गई कुर्बानी और उनके वफादार घोड़े जुलजुनाह की याद में की जाती है। दसवीं मोहर्रम को इमाम हुसैन की शहादत के बाद यह घोड़ा तीरों से घाय...