बलिया, जुलाई 4 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के अलग-अलग मोहर्रम कमेटी की ओर से सातवीं मोहर्रम पर गुरुवार की शाम मोहल्ला उत्तर पट्टी, पुरानी कोट, पश्चिम मोहल्ला, मेरूराय का पुरा और मद्दू मोहल्ला से मिट्टी के लिए जुलूस निकाला। विभिन्न मोहल्लों से निकले लोग इस्लामी व तिरंगा झंडा लेकर ढोल, ताशा बजाते हुए नारे लगाते बाजार के विभिन्न मार्गो से होकर निसिद्धीपीर बाबा स्थान पर पहुंचे। वहां से मिट्टी लेकर अपने-अपने चौक पर पहुंचे और वहां रखा। जुलूस में अब्दुल मन्नान, अशरफ अली, नियाज अहमद, अनस, कमाल, सोनू, जावेद बबलू, परवेज उर्फ बाबू, शमीम अहमद आदि रहे। पुलिस फोर्स भी मुस्तैद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...