अयोध्या, अगस्त 6 -- सोहावल, संवाददाता। तहसील में सातवीं महिला एडीएम नियुक्त मूल रूप से झांसी जिला निवासी सुनीता देवी ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। 2022 बैच की पीसीएस अधिकारी सुनीता देवी पिछले वर्ष अगस्त माह में जिले में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के रूप में पोस्ट हुई थीं और करीब दो माह नगर पंचायत खिरौनी की अधिशासी अधिकारी रह चुकी हैं। नवागत एसडीएम का सीएचसी प्रभारी सोहावल डा. फातिमा हसन,सीडीपीओ सोहावल डा. अनीता सोनकर समेत विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वागत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...