देहरादून, सितम्बर 29 -- रुड़की। साठ वर्षीय एक महिला ने रात को सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। सिविल लाइन कोतवाली इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया कि आशा खुराना पत्नी राजेंद्र खुराना निवासी श्री राम रेजिडेंसी ने सातवीं मंजिल से आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों से मानसिक तौर पर बीमार चल रही थी। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...