खगडि़या, दिसम्बर 9 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के मानसी स्थित एनएच-31 भरत नगर चुकती में सोमवार को सातवीं पुण्यतिथि पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री दिवंगत सुशीला देवी श्रद्धापूर्वक याद की गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने कहा कि दिवंगत सुशीला देवी के बेहतर कार्य संस्कृति को अपनाकर हम धरातल पर काम करेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. सलील यादव ने कहा कि वे मार्गदर्शक नहीं, बल्कि परिवार और समाज को जोड़ने वाली शिल्पकार थीं। उनके अधूरे सपनों को साकार करने का हम सभी संकल्प लेते हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक छत्रपति यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती, भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जदयू नेता सुशंात यादव, राकेश पासवान शास्त्री, राजनीति सिंह व प्रमोद कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, कांग...