सहारनपुर, अगस्त 4 -- सहारनपुर जेवी जैन कॉलेज में सातवीं जिला योगासन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें आशा मॉडर्न स्कूल ने ओवर ऑल चैंपियनशीप का खिताब जीता। प्रतियोगिता का उद्घाटन सेंट मैरीस एकेडमी के प्रबंधक फादर जॉन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग को वैश्विक पहचान दिलाने के प्रयासों का सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है और देश के युवा आज योग को अपनाकर गर्व का अनुभव कर रहे हैं। छोटे बच्चों की भागीदारी इस दिशा में उत्साहवर्धक है। ओवरऑल चैंपियनशिप में आशा मॉडर्न स्कूल चैंपियन, ज्ञानदीप वैदिक स्कूल, सरसावा प्रथम उपविजेता और नालंदा वर्ल्ड स्कूल द्वितीय उपविजेता रहा। निर्णायक मंडल में जयदीप राठौर, आकांक्षा, निधि, शोभा, सीमा, दिव्या, प्रीति गर्ग, अमित, सुमित आदि ने निर्णायक भूमिका निभाई। विशिष्ट ...