नई दिल्ली, फरवरी 25 -- दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि CAG रिपोर्ट ने हमारी बात को पुख्ता किया है, जिसे आम आदमी पार्टी बार-बार दोहरा रही थी। आतिशी ने कहा कि यह रिपोर्ट बताती है कि 28 प्रतिशत से ज्यादा भ्रष्टाचार ठेकेदार कर रहे थे और पैसा दलालों की जेब में जा रहा था। साथ ही उन्होंने कहा कि शराब की कालाबाजारी और पड़ोसी राज्यों से तस्करी करके भी सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया जा रहा था। साथ ही उन्होंने शराब ठेकेदारों पर लागत मूल्य की गलत गणना करके मुनाफा कमाने का आरोप लगाया और कहा कि सातवीं क्लास के बच्चे को भी पता है कि मुनाफे का हिसाब कैसे लगाया जाता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष व AAP नेता आतिशी ने कहा, 'CAG रिपोर्ट बताती...