सीतापुर, जुलाई 5 -- बिसवां। इमाम हुसैन की याद में सातवीं का जुलूस ग्राम जलालपुर से निकाला गया। जो अपने पुराने रास्तों से होता हुआ देर रात तक नगर के विभिन्न मोहल्लों मंे गुजरा। जुलूस में शामिल अजादारों ने या हुसैन की सदायें बुलंद कीं। गुरुवार देर शाम ग्राम जलालपुर से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इसराइल खां की अगुवाई में सातवीं का जुलूस निकाला गया। जुलूस में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। ग्राम जलालपुर से निकला जुलूस गाँव में घूमता हुआ कस्बा बिसवां में दाखिल हुआ और अपने पुराने ताजिया चैकांे पर पहुंचा। जहां लोगों ने शरबत की सबील व अन्य खाने पीने की वस्तुएं भी वितरित कीं। बुर्राक का ताजिया व दुलदुल जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...