लखनऊ, नवम्बर 6 -- सरोजनीनगर में सातवीं की छात्रा से गैंगरेप के मामले में पुलिस मुख्य आरोपी विमल की तलाश में दबिश दे रही है। वहीं, पीयूष और शुभम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर साक्ष्य संकलन कर रही है।पुलिस ने गुरुवार को सरोजनीनगर सीएचसी में छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया। शुक्रवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई करेगी। छात्रा की आगरा एक्सप्रेसवे के पास रहने वाले विमल से दोस्ती थी। विमल उसे दो नंबर की रात स्कार्पियो से अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मड़ियांव आईआईएम रोड स्थित एक होटल में ले गया था। वहां बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। वीडियो बना लिया। मंगलवार को उसे उसके घर के पास छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने इस मामले में तीनों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर पीयूष और शुभम को हिरासत में ले लिया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुख्य...