देवरिया, नवम्बर 20 -- मझौलीराज, हिन्दुस्तान संवाद। उपनगर के एक वार्ड की रहने वाली एक किशोरी सातवीं की छात्रा है। वह वार्ड के ही परिषदीय विद्यालय में पढ़ कर मंगलवार को घर के लिए जा रही थी। उसी दौरान वार्ड के ही कुछ युवकों ने किशोरी के साथ रास्ते में रोकर छिंटाकसी करने लगे। किशोरी ने किसी तरह मनबढ़ किशोरों से बच घर पहुंची और इसकी जानकारी अपनी मां को दी। मामले में किशोरी की मां बुधवार को मझौलीराज पुलिस चौकी पहुंची और इसकी तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग किया। किशोरी के मां के तहरीर पर पुलिस छिंटाकसी किए दो किशोरों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही हैं। चौकी प्रभारी रंजय कुमार ने बताया कि तहरीर मिली हैं। किशोरी से छिंटाकसी करने वाले दो किशोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...