नोएडा, नवम्बर 23 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-24 थाना क्षेत्र स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास खड़े सातवीं कक्षा के छात्र के पैर पर शुक्रवार दोपहर एक कार चालक ने लापरवाही से चलाते हुए पहिया चढ़ा दिया। छात्र की मां ने सेक्टर-24 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। चौड़ा सादातपुर गांव निवासी में सीमा चौहान ने पुलिस को बताया कि वह परिवार संग रहती हैं। बेटा शिवांश चौहान केंद्रीय विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ता है। शिवांश 21 नवंबर को स्कूल के गेट नंबर तीन के पास खड़ा था। इसी दौरान नोएडा नंबर की कार चालक तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए आया। उनके बेटे के पैर में कार का पहिया चढ़ा दिया। आरोपी बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय मौके से कार लेकर चला गया। जानकारी होने पर पीड़िता ने बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया। बेटे के बांये पैर में चोट आई है। ...