जामताड़ा, अक्टूबर 31 -- सातवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में पारा शिक्षक गिरफ्तार, ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई -ग्रामीणों ने दो घंटे तक कमरे में किया बंद। - पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से आरोपी पारा टीचर को छुड़ाया। - पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज। नारायणपुर, प्रतिनिधि। सातवीं कक्षा की एक छात्रा से छेड़खानी और अश्लील हरकत करने के आरोप में उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमजोरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह पारा शिक्षक उदय किशोर सिंह की गुरुवार को ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक को विद्यालय के एक कमरे में करीब दो घंटे तक बंद रखा और पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना पाकर नारायणपुर सर्किल इंस्पेक्टर रवीन्द्रनाथ यादव व थाना प्रभारी मुराद हसन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी शिक्षक को सकुशल बाहर निकाला। इस दरम्यान ग...