कटिहार, जून 7 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के लगुआ दासग्राम पंचायत के सातवा गांव में जल निकासी नहीं होने पर स्थानीय ग्रामीण ने प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस संबंध में सिगर मालदार, सरवन महाल्दार, मोहम्मद नजरुल, सबेना खातून ने संयुक्त रूप से कहा कि जल निकासी गांव के लोगों का हो रही थी। कुछ महीनों से कलभट्ट के आगे घर बनाने से जल निकासी गांव वासी का पूरी तरह से बंद हो गया है। जिसके चलते घरों के अंदर पानी पवेश हो रही है। इतना ही नहीं पानी जमा होने के कारण सांप एवं कीटाणु घर के अंदर प्रवेश कर रहे है। हमेशा डर सताने लगता है। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी गई है। लेकिन जल निकासी के लिए ठोस उपाय नहीं कर रहे हैं। अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग करते हैं कि जल निकासी के लिए नाला निर्माण किया जाए। इस ...