लोहरदगा, मार्च 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।सातवां जन औषधि दिवस पर शुक्रवार को लोहरदगा सदर अस्पताल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डा एसएन चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब मरीज के सहायतार्थ जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। इसका लाभ जरूरतमंद उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक मात्र एक जन औषधि केंद्र सदर अस्पताल में कार्यरत हैं। वहीं अन्य सीएचसी के लिए भी दो बार टेंडर की प्रक्रिया अपनाई गई है। परंतु अब तक टेंडर में कोई भी सम्मिलित नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि जेनेरिक दवाएं अन्य ब्रांडेड दवाओं के गुणवत्ता के बराबर ही होता है। परंतु इसका मूल्य सरकारी सब्सिडी के कारण काफी कम हो जाता है। इससे मरीज और उसके परिजन को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि जन औषधि के...