मोतिहारी, सितम्बर 11 -- मधुबन। मधुबन में 88 प्राथमिक व मध्य विद्यालय हैं। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन गुरूवार को कक्षा 7 को छोड़कर वर्ग 3,4,5,6 व 8 के दूसरी पाली में गणित विषय की परीक्षा हुई। गणित विषय की परीक्षा में 19 हजार 363 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इसमें कक्षा 3 में 3670,कक्षा 4 में 4061,कक्षा 5 में 4152,कक्षा 6 म ें4070 व कक्षा 8 में 3430 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। वर्ग 3 से 5 तक की परीक्षा में 11 हजार 883 व वर्ग 6 तथा 8 परीक्षा में 7 हजार 190 परीक्षार्थी परीक्षा में भागीदारी निभाए। मध्य विद्यालय बालक मधुबन के एचएम आश नारायण ठाकुर ने बताया कि कक्षा 7 की परीक्षा 18 सितम्बर के बाद होगी। बीईओ उर्मिला श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी विद्यालयों में कदाचार मुक्त परीक्षा हो रही है।

हिंदी...