जहानाबाद, जून 3 -- काको, निज संवाददाता। काको थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव में सोमवार की रात शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस को लेकर बारात और सराती पक्ष के बीच जमकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर लाठी- डंडे चली। इस झड़प में बारात पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सातनपुर गांव निवासी संजय यादव की पुत्री की शादी थी। बारात कुर्था थाना क्षेत्र के कैथा लोदीपुर से आई थी। बारातियों का डीजे पर डांस चल रहा था, तभी कुछ बारातियों द्वारा महिलाओं पर फब्तियां कसी गईं और डांस के दौरान सराती पक्ष के लोगों से बदसलूकी की गई। इस पर सराती पक्ष ने विरोध जताया। देखते ही देखते बात बढ़ गई और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। लाठी-डंडों से हुई इस हिंसक झड़प में ...