फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सातनपुर के ओवरहैड टैंक से जुड़े एक नलकूप की राइजिंग लाइन की पैकिंग फट गई हैं। इससे पानी फैल रहा था। इसको लेकर एक नलकूप को बंद करा दिया गया है। इससे पानी की किल्लत बढ़ गई है। हालांकि अभी तीन नलकूप संचालित है इससे पानी की सप्लाई हो रही है। लेकिन जितना पानी मिलना चाहिए लोगों को उतना पानी नहीं मिल पा रहा है। सातनपुर मंडी के निकट पालिका का ओवरहैड टैंक है। इस ओवरहैड टैंक को भरने के लिए चार नलकूप लगाए गए है। चारों नलकूप संचालित होने पर ओवरहैड टैंक पानी से फुल होता है। इसी ओवरहेड टैंक से एक दर्जन के लगभग मोहल्लों को पानी की सप्लाई की जाती है। लेकिन बीते मंगलवार को एक नलकूप की राइजिंग लाइन की पैकिंग फट जाने से ओवरहेड टैंक में पानी भरने में समस्या आ रही है। अधिक पानी फैलने से अब एक नलकूप को बंद करा ...