हापुड़, अगस्त 8 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में काम से बाहर निकले व्यक्ति पर उसके साढू के भतीजे व उसके साथियों ने लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव खेड़ा निवासी रोहताश ने बताया कि बुधवार की रात को साढू अरविंद के मकान के बाहर काम से गया था। साढू के भतीजे अनुज ने अपने साथी संदीप, विशाल और विपिन के साथ आकर गाली गलौच करने लगा था। विरोध करने पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिससे सिर व शरीर में अन्य जगहों पर चोटें आई है। आस पड़ोस के लोगों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पीड़ित रोहताश का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्...