हाथरस, नवम्बर 3 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। मुरसान के जीएसएएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को अपने साढू को गलत तरीके से प्रमोशन देने और अधिकारियों के आदेशों की अवहलेना के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। प्रधानाचार्य काफी समय से चर्चाओं में है। एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह ने जीएसएएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कैलाश चंद को सस्पेंड कर दिया है। वह लम्बे समय से अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना कर रहे थे। कुछ समय पहले उन्होंने अपने साढू का नियम विरुद्व तरीके से प्रमोशन कर दिया। जब शिक्षकों ने इसकी शिकायत की तो इसकी जांच के लिए एडी अलीगढ़ ने आदेश दिये। जांच के बाद डीआईओएस ने भी प्रधानाचार्य को दोषी पाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति कर दी। अब सोमवार को एसडीएम ने प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया। एसडीएम स्कूल के कंट्रोलर है। प्रधानाचार्य कैलाश च...