नई दिल्ली, जुलाई 15 -- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने साढ़े 4 साल बाद टेस्ट में वापसी की। वापसी भी इस अंदाज में की कि ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में भारत की हार की कहानी लिख गए। उन्होंने ऋषभ पंत का ऑफ स्टंप उड़ा दिया जो पहली पारी में उनके रन आउट के बाद मैच का दूसरा बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। पंत को आउट करने के बाद आर्चर ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और उन्हें कुछ कहा भी। मैच के बाद उन्होंने बताया कि आखिर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज से उन्होंने कहा क्या था। लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले आर्चर ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ मैच-जिताऊ प्रदर्शन किया। दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 5 विकेट झटके। लॉर्ड्स के इसी मैदान में ठीक 6 साल पहले आर्चर ने इंग्लैंड को पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी...