मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी)-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल करीब 113 घंटे की देरी से रविवार देर रात सवा एक बजे के बाद पहुंचे। हालांकि, रेलवे ने इस ट्रेन को 57.25 घंटे रिशेड्यूल किया था। 29 मई की दोपहर 12.35 बजे के बदले यह ट्रेन 31 मई की शाम 05.38 बजे एलटीटी से खुली। ट्रेन के चार दिन की देरी से पहुंचे के कारण सवार यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। रैक उपलब्ध नहीं होने के कारण ट्रेन के रिशेड्यूल होने से काफी यात्री दो दिनों तक स्टेशन पर ही जम रहे। इसके अलावा 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल 09.28 घंटे की देरी से रविवार शाम 05.48 बजे जंक्शन पहुंची। वहीं, 04607 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल भी 09.26 घंटे की देरी से दोपहर 03.36 बजे पहुंची। 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल दोपहर 12.45 बजे के बदले शाम 05.20 बजे, 02569...