मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ठंड व घने कोहरे ने रेलवे के परिचालन व्यवस्था को चौपट कर दिया है। रविवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन आयी ट्रेनों में 21 ट्रेनें 51 मिनट से लेकर 22.36 घंटे तक विलंब रहीं। इनमें दिल्ली से कटिहार जाने वाली 15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर 22.36 घंटे की देरी से आयी। यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन से ही 20.56 घंटे की देरी से खुली थी। 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 2.23 घंटे और 26301 जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस 1.50 घंटे की देरी से पहुंची। 19165 साबरमती एक्सप्रेस 1.12 घंटे, 63265 दरभंगा पाटलिपुत्र मेमू 43 मिनट, 19483 अहमदाबाद-सहरसा एक्सप्रेस 2.24 घंटे, 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस 1.10 घंटे, 09451 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस 4.44 घंटे, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 9.38 घंटे, 02564 नई ...